ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU के वाइस चांसलर के खिलाफ डेटा लीक के आरोप में शिकायत दर्ज

शिकायत मॉरिस नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ओपन बुक एग्जाम (OBE) को लेकर छात्रों और वाइस-चांसलर के बीच तनातनी चल रही है. छात्र इन एग्जाम को न कराने की मांग कर रहे हैं. इस पूरे विवाद के बीच अब यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर के छात्रों का निजी डेटा लीक कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिकायत दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण हुडा ने मॉरिस नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. हुडा ने शिकायत में कहा कि यूनिवर्सिटी छात्रों का विश्वास बरकरार नहीं रख पाई है.

हुडा ने ये शिकायत नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की तरफ से की है.

शिकायत मॉरिस नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है
एक संस्थान जिसे एमिनेंस का टैग मिला है वो ऐसे लापरवाह रवैये में काम कर रहा है कि छात्रों की सुरक्षा का ध्यान ही नहीं रखा गया और अब कई छात्रों के पास अज्ञात नंबरों से कॉल आ रहे हैं, जिसकी वजह से वो डर रहे हैं और मानसिक दबाव में हैं. 
अपनी शिकायत में अरुण हुडा

हुडा ने यूनिवर्सिटी पर भरोसा तोड़ने और छात्रों के नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि जैसा निजी डेटा सुरक्षित न रखने का आरोप लगाया है.

हूडा ने अपनी शिकायत में कहा कि ये निजी डेटा बैंक अकाउंट डिटेल, घर का पता और आधार कार्ड की जानकारी निकालने में इस्तेमाल हो सकता है. NSUI ने अपील की है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी के खिलाफ संबंधित सेक्शन में शिकायत दर्ज हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×