पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) 8वीं कक्षा के रिजल्ट को जल्द जारी कर सकता है. पंजाब बोर्ड के 8 वीं कक्षा का रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.pseb.ac.in पर घोषित किया जाएगा. कक्षा 8 वीं के छात्रों और उनके माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वह परिणाम की जानकारी संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें. पंजाब में कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाएं लॉकडाउन के ऐलान से पहले 3 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च को खत्म हो गई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब बोर्ड कक्षा 8 के रिजल्ट को एक या दो दिन में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा देगा. छात्र अपने परिणाम को www.examresults.net (http://www.examresults.net/punjab/), https://results.gov.in/nicresults/index.aspx, http://punjab.indiaresults.com/ इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं.
आपको बता दें कि अभी पंजाब बोर्ड की तरफ से कक्षा आठ के रिजल्ट डेट का ऐलान नहीं किया गया है. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा होगी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो जाएगा. कोरोना वायरस की वजह से पंजाब शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. इसके बाद कक्षा 10 की परीक्षाओं को तीन अप्रैल को होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं आगे खिसका दी गई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)