Punjab NEET UG Counselling 2022: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, पंजाब ने पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2022 प्रोविजनल मॉप अप राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वें आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in के माध्यम से प्रोविजनल मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
इसके साथ ही अगर किसी स्टूडेंट को मेरिट लिस्ट के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करानी है तो वह 12 दिसंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकती हैं, इसके आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
Punjab NEET UG Counselling 2022: प्रोविजनल मेरिट लिस्ट ऐसे चेक करें
सबसे पहले बीएफयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाएं.
अब होमपेज पर NEET UG पर क्लिक करें.
इसके बाद, “काउंसलिंग के एमओपी अप राउंड के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट” पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगा.
इसमें अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर लें.
भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)