RRB NTPC 7th Phase Exam Date Released: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सातवें चरण (अंतिम चरण) के लिए एनटीपीसी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. भर्ती बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर सीबीटी 1 परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है.
परीक्षा का शेड्यूल
बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी 7वें चरण की परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगी. 7वें चरण की परीक्षा में लगभग 2.78 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे.
परीक्षा के चार दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
इस चरण के उम्मीदवारों को परीक्षा शहर, तारीख देखने और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त यात्रा पास डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा से दस दिन पहले सभी आरआरबी वेबसाइटों पर एक्टिव कर दिया जाएगा.
नोटिस के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी सातवें फेज की परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव किया जाएगा. एडमिट कार्ड पर परीक्षा का समय और केंद्र की जानकारी दी जाएगी.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कॉल लेटर के साथ जारी किए गए कोविड से संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें. उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति तभी दी जाएगी जब फेस मास्क लगा होगा (तस्वीर लेने के समय को छोड़कर). आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन 15 भाषाओं में किया जा रहा है. इसमें हिंदी, कन्नड, अंग्रेजी और मराठी आदि क्षेत्रीय भाषाएं शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)