ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDA और NA परीक्षार्थियों के लिए रेलवे की स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल

Indian Railways  NDA और NA एग्जाम के लिए 23 स्पेशल ट्रेनें 4, 5 और 6 सितंबर को चलाएगा. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National defence academy) और नेवल एकेडमी (Naval Academy) परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का फैसला किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार ऐलान किया कि भारतीय रेलवे एनडीए NDA और एनए NA एग्जाम के लिए 23 स्पेशल ट्रेनें 4, 5 और 6 सितंबर को चलाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि एनडीए और नेवेल एकेडमी में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे, 04 सितंबर, 05 सितंबर और 06 सितंबर को स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में छात्रों की मदद के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.

0

इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

विशेष ट्रेनें सोलापुर-मुंबई, पुणे-मुंबई, अहमदनगर-मुंबई, नासिक रोड-मुंबई, भुसावल-मुंबई, मुंबई-सावंतवाड़ी रोड, पुणे-हैदराबाद, कोल्हापुर-नागपुर, पुणे-नागपुर और मुंबई-नागपुर के बीच चलेगी.

इसके अलावा नासिक रोड-नागपुर, अमरावती-नागपुर, जलगांव-नागपुर, अकोला-नागपुर, अहमदनगर-नागपुर, पनवेल-नागपुर, बलारशाह-नागपुर, पुणे-अहमदाबाद, मुंबई-मिराज-मडगांव, कोल्हापुर-मडगांव, कोल्हापुर-धारवाड़, पुणे-धारवाड़ और मुंबई-हैदराबाद के बीच विशेष ट्रेन सेवा संचालित होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मास्क लगाकर, सामाजिक दूरी का पालन कर यात्रा करें

रेलवे ने कहा कि विशेष ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि इन विशेष ट्रेनों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी बरकरार रख कर यात्रा करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×