ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान बोर्ड परीक्षा देने वाली छात्रा और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव 

कई छात्रों व शिक्षकों पर कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना महामारी के बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के दौरान कोटा से एक दसवीं की छात्रा के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक 29 जून को हुए दसवीं की राजस्थान बोर्ड परीक्षा में एक दसवीं क्लास की छात्रा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई छात्रों व शिक्षकों पर कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है.

0

27 जून को इस छात्रा का टेस्ट के लिए सरकारी हॉस्पिटल में सैंपल लिया गया था. इस छात्रा की बहन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुकी थी. अब इस छात्रा की रिपोर्ट के आने के बाद दसवीं क्लास के उस परीक्षा केंद्र में 30 शिक्षकों जो परीक्षा ड्यूटी में शामिल थे और 357 स्टूडेंट्स को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा 12वीं के एक परीक्षा केंद्र में दो शिक्षकों, जिनमें से एक के लक्षण, थे उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद 23 शिक्षकों और 123 स्टूडेंट्स का सैंपल लिया गया, सैंपल लेने के बाद इन सभी को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें आरबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 18 जून को राज्य के 6209 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. स्टूडेंट्स को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर जानें और स्क्रीनिंग की सलाह दी गई थीं. परीक्षा केंद्र को सेनिटाइज भी किया गया था और सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे नियमों का भी पालन किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×