राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बची बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये है. राजस्थान बोर्ड 12वीं क्लास की बची हुई परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच आयोजित करेगा. वहीं, 10वीं क्लास की 2 पेंडिंग परीक्षाएं 29 और 30 जून को आयोजित करेगा.
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की पेंडिंग परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किये हैं, जिन्हें छात्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्रों पर सभी छात्रों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी साथ लेकर जाना होगा.
देश में कोरोना के बाद लागू हुए लॉकडाउन के चलते राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बीच में रोक दी थीं, जिन्हें अब जून के महीने में दोबारा शुरू किया जाएगा. परीक्षाएं सुबह 8.30 से 12.45 के बीच आयोजित की जाएंगी.
कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टैंसिंग को सुनिश्चित कराने के लिए राजस्थान बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई है, इस परीक्षा में करीब 20 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे.
RBSE 12th Exams, जानें किस दिन कौन सा पेपर
- 18 जून – गणित
- 19 जून – सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग
- 22 जून – भूगोल / व्यवसाय अध्ययन
- 23 जून – गृह विज्ञान
- 24 जून – चित्रकला
- 25 जून – हिन्दी साहित्य और अन्य क्षेत्रीय भाषा साहित्य
- 26 जून – संस्कृत साहित्य
- 27 जून – अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिन्दी)
- 29 जून – कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत
- 30 जून – मनोविज्ञान
RBSE 10th Exams, जानें किस दिन है कौन सा पेपर
- 29 जून – सामाजिक विज्ञान
- 30 जून- गणित
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)