राजस्थान बोर्ड ने 12वीं क्लास का आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है. रिजल्ट 2020 राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है.
स्टूडेंट्स अपना 12वीं क्लास का आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं.
RBSE Class 12 आर्ट रिजल्ट ऐसे चेक करें
- छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद पूछी गई जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट देखने के बाद आप प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
इस साल राजस्थान 12वीं बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 5,80,725 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 52,6,726 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. इसी के साथ इस साल 12वीं बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 90.70 फीसदी रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.10 फीसदी है, वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 88 फीसदी है.
12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 2020 हो चुका है जारी
राजस्थान बोर्ड पहले ही 12वीं क्लास का साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर चुका है. इस साल साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.96 फीसदी था, जबकि आर्ट्स स्ट्रीम में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)