ADVERTISEMENTREMOVE AD

PPC 2023: पीएम के साथ 'Pariksha Pe Charcha' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, करें अप्लाई

Pariksha Pe Charcha 2023: इस प्रतियोगिताओं के माध्यम से लगभग 2,000 के करीब छात्रों का चयन किया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Pariksha Pe Charcha 2023: बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' का समय इस साल फिर आ गया हैं, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैं. बता दें देश भर में हर साल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा (Board exams) में लाखों छात्र शामिल होते हैं. इस साल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले साल फरवरी माह से शुरू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में पिछले कई सालों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) कक्षा 10वीं, 12वीं के चुनिंदा बच्चों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों के साथ परीक्षा पे चर्चा करते हैं. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को आवेदन करना होता है. जो भी छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वें 30 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2023 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

0

'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने परीक्षा के चर्चा कार्यक्रम के छठें संस्करण में भाग लेने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को आमंत्रित किया है.

उन्होंने ट्विट किया, “दूर होगा #ExamWarriors का परीक्षा का डर, मिलेगी तनाव से मुक्ति और सफलता का मंत्र. परीक्षा के लिए और अधिक तैयार होने के लिए बनिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की परीक्षा पे चर्चा 2023 का हिस्सा. आज ही रजिस्टर करेः http://innovateindia.mygov.in/ppc-2023/”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों का चयन ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के जरिए किया जाएगा. छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों, हमारी संस्कृति हमारा गौरव है, मेरी किताब मेरी प्रेरणा, भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण बचाओ आदि कई विषयों पर रचनात्मक लेखन करना होता है. इस प्रतियोगिताओं के माध्यम से लगभग 2,000 के करीब छात्रों का चयन किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×