भारतीय गणतंत्र के 73 साल के जश्न पर क्विंट हिंदी की खास पेशकश, 'संविधान को जानिए', दैनिक प्रश्नोत्तरी में आपका स्वागत है. जहां हम आपसे संविधान से जुड़े अनसुने तथ्यों के बारे में हर दिए एक सवाल पूछ रहे हैं.
गणतंत्र दिवस (Republic Day) को मनाने का इससे अच्छा तरीका क्या होगा कि हम उस मौलिक दस्तावेज के बारे में जाने, जिसके लागू होने से साल 1950 में भारत एक स्वतंत्र गणराज्य बना.
भारतीय संविधान से जुड़ा तीसरा सवाल है:
इनमें से किस रूप में भारतीय संविधान का मूल संस्करण प्रकाशित हुआ था?
आपके ऑप्शन्स हैं:
प्रिंट फॉर्म में
हाथ से लिखा गया
प्रिंट और हाथ से लिखा दोनों
इनमे से कोई भी नहीं
सही जवाब है:
ऑप्शन नंबर-2: हाथ से लिखा गया
भारतीय संविधान के मूल संस्करण को प्रिंट नहीं किया गया था. अंग्रेजी संस्करण को प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने इटैलिक शैली में हाथ से लिखा था. ये देहरादून में प्रकाशित हुआ था.
भारतीय संविधान से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स की जानकारी और KYC क्विज खेलने के लिए क्विंट हिंदी के साथ जुड़े रहें. भारतीय गणतंत्र के 73 साल के जश्न पर क्विंट हिंदी की खास पेशकश.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)