रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने RRB JE Admit Card जारी कर दिए हैं. जूनियर परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.in पर अपलोड कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने RRB JE के लिए अप्लाई किया था वे अपने रीजन की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. RRB JE Exam का पहला कंप्यूटर आधारित टेस्ट (RRB JE Exam 2019 CBT 1) 22 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा.
ये परीक्षा 90 मिनट की होती है जिसमें 100 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को बहुत ही सोच-समझ कर जवाब देना होगा क्योंकि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
एडमिट कार्ड से पहले रेलवे मॉक टेस्ट का लिंक भी एक्टिवेट कर चुका है. मॉक टेस्ट से उम्मीदवारों की प्रैक्टिस हो जाती है, साथ ही में पेपर का पैटर्न और परीक्षा के बारे में भी कई जानकारियां मिल जाती हैं.
RRB JE Admit Card 2019: इस तरह करें डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाना होगा.
- यहां e-Call Letter, City Intimation and Mock Test for CBT stage 1 का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें.
- अब अपने रीजन की RRB सेलेक्ट करें.
- आपसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि मांगा गया होगा, उसे भरकर सबमिट करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकलवा लें.
RRB भर्ती के लिए पदों के नाम और संख्या
रेलवे में जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer), सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के 13,487 पदों पर भर्ती निकली है.
- जूनियर इंजीनियर (JE)- 13034
- जूनियर इंजीनियर (IT)- 49
- डिपो सामग्री अधीक्षक- 456
- केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट- 494
- कुल पद- 13,487
RRB के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए 2 स्टेज में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)