ADVERTISEMENTREMOVE AD

RRB JE CBT 2: इस तारीख को होगी दूसरे चरण की परीक्षा, पढ़ें डिटेल

कुछ दिनों पहले RRB JE CBT 1 परीक्षा के नतीजे भी क्षेत्र की वेबसाइट पर जारी किए गए. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) JE CBT 2 परीक्षा की 28 अगस्त 2019 से 1 सितंबर 2019 तक कराएगा. उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केंद्र और तारीख जानने के लिए आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाना होगा. RRB JE CBT 2 परीक्षा के दिन से चार दिन पहले रोल नंबर जारी किए जाएंगे. वहीं इस परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का लिंक भी एक्टिवेट किया जा चुका है.

कुछ दिनों पहले RRB JE CBT 1 परीक्षा के नतीजे भी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस परीक्षा में 1 लाख 88 हजार 616 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीटी 1 की परीक्षा 22 मई से 2 जून के बीच आयोजित की गई थी. आरआरबी की इन वैकेंसी के लिए दिसंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था.

RRB के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के चयन के लिए 2 स्टेज में, कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाती है. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RRB JE: 13,487 पदों पर होगी भर्ती

रेलवे में जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer), सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के कुल 13,487 पद भरे जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RRB JE CBT 2 परीक्षा का पैटर्न

सीबीटी 2 में प्रश्‍नों की संख्‍या 150 होगी, जिसे हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा. जबकि PwBD उम्‍मीदवारों को 160 मिनट का वक्‍त मिलेगा. इस परीक्षा में मल्‍टीपल च्‍वाइस के सवाल पूछे जाएंगे और हर गलत जवाब के लिए 1/3 अंक कट जाएंगे. इसलिए उम्मीदवारों को सोच-समझकर जवाब दोने की सलाह दी जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×