रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जूनियर इंजीनियर का रिजल्ट जल्द जारी करेगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट अपने रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. एनडीटीवी की खबर के अनुसार, जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RRB JE CBT 1 Result) अगस्त के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. ऐसे में नतीजे 7 अगस्त को जारी होने की संभावना जताई जा रही है.
जो उम्मीदवार पहले स्टेज की परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें आगे की परीक्षा देनी होगी. इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है. इसके बाद जो उम्मीदवार इसमें पास हो जाएंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन देनी होगी.
RRB JE Result: ऐसे कर पाएंगे चेक
- सबसे पहले अपने रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- यहां आरआरबी जूनियर इंजीनियर के रिजल्ट पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से लॉग इन करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकलवा लें.
RRB JE: 13,487 पदों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा
रेलवे में जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer), सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के कुल 13,487 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई.
RRB के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए 2 स्टेज में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाती है. इन दोनों परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा देनी होती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)