ADVERTISEMENTREMOVE AD

RRB NTPC 2019: रेलवे में बंपर नौकरी, इस डेट पर होगी परीक्षा

इस बड़ी भर्ती की फिलहाल बेसिक सूचना जारी हुई है. रेलवे की तरफ से पूरी आधिकारिक सूचना 23 फरवरी को जारी की जाएगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रेलवे में नौकरी के चाह रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे जल्द ही 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाला है. इस बड़ी भर्ती की फिलहाल बेसिक सूचना जारी हुई है. रेलवे की तरफ से पूरी आधिकारिक सूचना 23 फरवरी को जारी की जाएगी.

बता दें कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनमें से 1 लाख पदों पर लेवल 1 के पदों के लिए भर्ती की जाएगी, वहीं 30 हजार पद नॉन टेक्निकल, पैरा मेडिकल, मंत्रालय और अलग कैटेगरियों में भर्ती होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे इन पदों पर निकलेगा वैकेंसी

रेलवे जिन कैटेगरीज में भर्ती करने जा रहा है, उनमें क्लर्क, टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, सामानों के सुरक्षाकर्मी और ट्रैफिक सहायक पद हैं. वहीं पैरा मेडिकल वाले पदों में स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य इनस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी और लैब टेक्नीशियन शामिल हैं.

लेवल 1 के पदों में जो नौकरियां हैं उनमें शामिल हैं, ट्रैक मेंटेनर, टेकनिकल असिस्टेंट और असिस्टेंट पोस्टमैन. मंत्रालय में जिन पदों पर भर्ती होगी वो हैं स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट और अनुवादक.

आरआरबी की तरफ से इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु करने के लिए आवेदन पत्र जारी करेगा. रेलवे की तरफ से हर कैटेगरी के लिए एकसाथ एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए जाएंगे.

यहां देखें RRB के एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने की तारीखें

  • एनटीपीसी 28 फरवरी 2019 सुबह 10 बजे
  • पैरा मेडिकल स्टाफ 4 मार्च 2019 सुबह 10 बजे
  • मंत्रालय और अन्य कैटेगरी 8 मार्च 2019 सुबह 10 बजे
  • लेवल 1 पद 12 मार्च 2019 सुबह 10 बजे

आवेदकों को करना होगा RRB के आधिकारिक नोटीफिकेशन का इंतजार

जो लोग इन नौकरियों के लिए आवेदन देना चाहते हैं उन सबको अभी आधिकारिक नोटिफीकेशन के लिए इंतजार करना पड़ेगा. रेलवे की तरफ से जारी होने वाले नोटीफिकेशन में आवेदकों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन, एज क्राइटेरिया आदि जानकारियां बताई जाएंगी.

इस भर्ती में जनरल कैटेगरी के आवेदकों के लिए 500 रुपये और रिजर्व्ड कैटेगरी के आवेदकों के लिए 250 रुपये एप्लीकेशन फीस रखी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें