रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल परीक्षा की फाइनल आंसर key जारी कर दी है. आरआरबी पैरामेडिकल फाइनल आंसर key सभी रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इससे पहले आरआरबी ने 5 अगस्त को भी आंसर key जारी की थी और आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 8 अगस्त तक का समय दिया था. इसी के बाद अब आरआरबी पैरामेडिकल फाइनल आंसर key जारी की गई है.
आरआरबी क्वेश्चन पेपर, रिस्पॉन्स और आंसर key का लिंक सिर्फ 31 अगस्त 2019 तक ही एक्टिव रहेगा, इसलिए उम्मीदवारों को आखिरी तारीख तक इसे डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है.
RRB Paramedical Exam के लिए 19 जुलाई से 21 जुलाई तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 4.39 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
RRB Paramedical Answer Key: इस तरह करें डाउनलोड
- उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए फाइनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
- अब यहां रोल नंबर, जन्मतिथि, बैच और परीक्षा की तारीख सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- फाइनल आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब आप इसे डाउनलोड करें और अपना जवाब मिलाएं.
RRB Paramedical: रिजल्ट भी जल्द होगा जारी
फाइनल आंसर की के आधार पर ही आवेदकों की परफॉरमेंस तय की जाएगी. अगले स्टेप के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों की सूची भी जल्द आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब RRB Paramedical का रिजल्ट किसी भी समय आ सकता है. बता दें, आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते आने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)