ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने कुशल और अकुशल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. BECIL में 1028 पदों पर भर्ती होगी. ये कॉन्ट्रेक्ट आधारित नौकरी होगी. इसके लिए वॉक-इन इंटरव्यू 28 मई से शुरू हो चुके हैं जो 30 मई तक चलेंगे.
इंटरव्यू के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का समय रखा गया है. जो लोग इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य हैं, उन्हें इंटरव्यू से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.
BECIL Recruitment 2019: जानें नौकरी से जुड़ी जानकारी
पदों का विवरण
पद का नाम और संख्या
- कुशल कर्मचारी के 369 पदों पर भर्ती होगी.
- अकुशल कर्मचारी के 659 पद भरे जाएंगे.
शैक्षिक योग्यता
- कुशल पद के लिए आवेदन करने वालों के पास आटीआई इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा और कम से कम इलेक्ट्रिकल में एक साल का अनुभव होना जरूरी है.
- अकुशल पद के लिए आवेदन करने वालों को आठवीं पास होना चाहिए और साथ ही में इलेक्ट्रिकल में कम से कम एक साल का अनुभव होना जरूरी है.
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन करने का तरीका
उम्मीदवारों को 28 मई से 30 मई तक इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म, शैक्षिक योग्यता संबंधित डॉक्युमेंट्स, अनुभव प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और डिमांड ड्राफ्ट ले कर जाना जरूरी है.
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए
- एससी, एसटी और पीएच के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए फीस रखी गई है.
शुल्क का भुगतान करने का तरीका
परीक्षा शुल्क का भुगतना डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा.
वेतन
- कुशल पद के लिए 9,381 रुपए प्रतिमाह
- अकुशल के लिए 7,613 रुपए प्रतिमाह वेतन रखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)