स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI विशेषज्ञ अधिकारियों (SO) के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. SBI SO के 579 पदों पर भर्ती होनी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन की अंतिम तारीख 12 जून है, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते अप्लाई करना होगा.
उम्मीदवारों का चयन 5 साल के कार्यकाल के लिए किया जाएगा, जिसमें प्रोबेशन पीरियड भी शामिल है. शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है.
SBI SO Recruitment 2019: पदों का विवरण
- प्रमुख (उत्पाद, निवेश और अनुसंधान) - 1 पद
- केंद्रीय अनुसंधान दल - 1 पद
- रिलेशनशिप मैनेजर (ई-वेल्थ, एनआरआई और टीम लीड)- 486 पद
- ग्राहक संबंध कार्यकारी- 66 पद
- जोनल हेड सेल्स- 1 पद
- केंद्रीय परिचालन टीम समर्थन - 3 पद
- जोखिम और अनुपालन अधिकारी- 1 पद
SBI SO 2019: इस तरह करें अप्लाई
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- होम पेज पर करियर के लिंक पर क्लिक करें.
- अब यहां विशेषज्ञ कैडर धन अधिकारी की भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें, सभी मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
- लॉग-इन करने के लिए रजिस्टर्ड आईडी की जरूरत होगी.
- अब फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें.
- अंत में फीस का भुगतान करें.
SBI Recruitment के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 750 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 125 रुपए है.
SBI SO 2019 के लिए जरूरी दस्तावेज
- रेज्यूमे (DOC या DOCX या PDF में)
- आईडी प्रूफ (PDF)
- जन्म तिथि का प्रमाण (PDF)
- शैक्षिक प्रमाणपत्र: मार्कशीट/ डिग्री प्रमाणपत्र (PDF)
- अनुभव प्रमाण पत्र (PDF)
- फॉर्म -16 (PDF)
- फोटो
- हस्ताक्षर
SBI SO भर्ती: मिलेगा ये वेतन
- प्रमुख (उत्पाद, निवेश और अनुसंधान) के पद के लिए उम्मीदवारों को 80 से 99.62 लाख रुपए के बीच सालाना वेतन दिया जाएगा.
- केंद्रीय अनुसंधान दल के पद के लिए उम्मीदवारों को 25 से 45 लाख रुपए के बीच सालाना वेतन मिलेगा.
- रिलेशनशिप मैनेजरों के लिए 6 लाख से 15 लाख रुपए तक का सालाना वेतन है.
- टीम लीड के लिए 10 से 28 लाख रुपए सालाना मिलेंगे.
- जोनल हेड को 25 से 45 लाख रुपए सालाना दिए जाएंगे.
- केंद्रीय परिचालन टीम समर्थन और जोखिम और अनुपालन अधिकारियों को 10 से 15 लाख रुपए और 22 से 27 लाख रुपए प्रतिवर्ष के बीच वेतन मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)