सितंबर में नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) नहीं दे पाए छात्रों के लिए खुशखबरी है. सुप्रीम कोर्ट ने उन छात्रों के लिए NEET की परीक्षा के दोबारा आयोजन को अनुमति दे दी है, जो सितंबर में COVID-19 संक्रमण या कंटेनमेंट जोन में रहने के चलते परीक्षा नहीं दे पाए थे. ये परीक्षा 14 अक्टूबर को होगी.
NEET 2020 का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. NEET का रिजल्ट अखिल भारतीय रैंक, अंकों के साथ-साथ उम्मीदवारों द्वारा सुरक्षित प्रतिशत और अन्य विवरणों का उल्लेख करते हुए स्कोरकार्ड के रूप में जारी किए जाएंगे. परीक्षा रिजल्ट के साथ क्वालिफाइंग कट-ऑफ भी घोषित किया जाएगा और इसे छात्रों की योग्यता स्थिति के साथ-साथ दर्शाया जाएगा.
काफी विवाद के बीच, 13 सितंबर को NEET 2020 की परीक्षा आयोजित कराई गई थी. देशभर में करीब 4 हजार सेंटर्स में 14 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.
NEET 2020 का परिणाम 80 हजार MBBS, 26 हजार BDS, 52 हजार AYUSH और 525 BVSc और AH भारतीय चिकित्सा के साथ-साथ डेंटल कॉलेजों में प्रवेश का रास्ता खोलेगा. 15 एम्स और दो JIPMER मेडिकल कॉलेज भी NEET परिणाम 2020 के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)