ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में 15 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, इन राज्यों में बंद रहेंगे

School Reopen: स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करना होगा. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Punjab School Reopen: पंजाब सरकार ने 15 अक्टूबर से स्कूल और कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला किया है. राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया, केवल कक्षा 9-12 के छात्रों को अभिभावकों की सहमति से स्कूल आने की अनुमति होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा. स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करना होगा. रिसर्च स्कॉलर और विज्ञान और प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर छात्रों के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को भी 15 अक्टूबर के बाद खोलने की अनुमति है.

0

बता दें कोरोना के चलते 16 मार्च को शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया था. जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 (Unlock 5.0) के दौरान 15 अक्टूबर से सभी राज्यों में स्कूल खोलने की (School Reopening) इजाजत दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि इसका फैसला उसने राज्यों पर ही छोड़ दिया है. अब अधिकांश राज्य इसके लिए तैयार नजर नहीं आ रहे हैं. दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों ने फिलहाल स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×