SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से 3 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेश के अनुसार उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, फॉर्म में करेक्शन 7 से 8 मई तक किया जा सकेगा.
भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की परीक्षा टियर-1, टियर-2 और टियर-3 के बाद किया जाएगा. हालांकि, आयोग की तरफ से अभी भर्ती डिटेल्स नहीं जारी की गई है. माना जा रहा है कि भर्ती डिटेल्स हर बार की तरह टियर-1 परीक्षा के बाद जारी की जाएगी.
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी, ऐसे में किसी भी सवाल का गलत जवाब देने पर सही जवाब से 1/3 अंक काट लिए जाएंगे, अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
SSC CGL 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद सीजीएल भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल दर्ज कर इंटर करें और सब्मिट कर दें.
सीजीएल भर्ती 2023 का फॉर्म भरें.
इसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फॉर्म फीस का भुगतान करें और सबमिट करें.
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)