SSC CGL 2023 registrations end today: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त होने वाली है. जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं, और अभी तक नहीं कर पाएं वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आज 3 मई तक आवेदन कर सकते हैं वहीं फॉर्म में करेक्शन 7 से 8 मई तक किया जा सकेगा.
SSC CGL 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद सीजीएल भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल दर्ज कर इंटर करें और सब्मिट कर दें.
सीजीएल भर्ती 2023 का फॉर्म भरें.
इसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फॉर्म फीस का भुगतान करें और सबमिट करें.
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
SSC CGL 2023 आवेदन शुल्क
एसएससी सीजीएल 2023 के लिए 3 मई, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई, 2023 तक आयोजित की जानी प्रस्तावित है. सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये। महिला/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है अभ्यर्थी 4 मई तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की परीक्षा टियर-1, टियर-2 और टियर-3 के बाद किया जाएगा. हालांकि, आयोग की तरफ से अभी भर्ती डिटेल्स नहीं जारी की गई है. माना जा रहा है कि भर्ती डिटेल्स हर बार की तरह टियर-1 परीक्षा के बाद जारी की जाएगी.
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी, ऐसे में किसी भी सवाल का गलत जवाब देने पर सही जवाब से 1/3 अंक काट लिए जाएंगे, अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)