स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (CHSL) के एग्जाम में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मंगलवार (5 मार्च) से ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये केंद्र सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए आयोजित एक इंटरमीडिएट लेवल का एग्जाम है. इस एग्जाम के जरिए 3259 चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी दी जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च से 5 अप्रैल के बीच आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन की फीस जमा करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2019 है.
SSC CHSL 2019 कुछ नियम और शर्तें
18 साल से 27 साल तक के उम्मीदवार CHSL के एग्जाम में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यानी कि उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1992 से पहले नहीं होना चाहिए और 1 अगस्त 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अपर एज लिमिट में छूट भी जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जाकर ही अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवार को कोई फीस नहीं देनी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)