ADVERTISEMENTREMOVE AD

SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2024: डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2024: स्टाफ सेलेक्शन कमिशन के कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन के एडमिट कार्ड सभी 9 रीजन के लिए जारी हुए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल टियर वन परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट जिन्होंने इस साल की एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे अपने रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्टाफ सेलेक्शन कमिशन के कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन के एडमिट कार्ड सभी 9 रीजन के लिए जारी हुए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको अपने क्षेत्र की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को जिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी वे हैं - रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ, एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन और रोल नंबर. इनके अलावा भी दूसरे डिटेल मांगे जा सकते हैं जिनके बारे में जानने के लिए आपको वेबसाइट विजिट करनी होगी.

SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2024: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा, जिस पर लिखा होगा ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 10 + 2 एग्जामिनेशन 2024 टियर 1.

  • ⁠इस लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने लोगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

  • ⁠लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.

  • ⁠यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें उसका प्रिंट निकालकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन तारीखों पर होगी परीक्षा

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा टियर वन के शेड्यूल में चेंज किया गया था. बदले हुए शेड्यूल के मुताबिक इस कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन का आयोजन 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई 2024 के दिन किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3712 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. ये पद सेंट्रल गवर्नमेंट के विभिन्न विभागों के लिए हैं. हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स इन वैकेंसी के लिए आवेदन करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×