ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में लॉकडाउन के बाद SSLC और 12वीं की परीक्षाएं 

अंतिम निर्णय राज्य में कोरोना के मामलों की स्थिति पर आधारित होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार 28 अप्रैल को कहा कि 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के एक सप्ताह बाद एसएसएलसी (SSLC) और केरल बोर्ड 10+2 की परीक्षाएं शुरू करेगा. इसका अंतिम निर्णय राज्य में कोरोना के मामलों की स्थिति पर आधारित होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड का कहना है कि 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही परीक्षा कराने की योजना बनाई जाएगी. बता दें राज्य बोर्ड पहले ही घोषणा कर चुका है कि राज्य में कक्षा 8 और 9 के सबी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा और कोई भी टर्म-एंड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.

0

मई के दूसरे सप्ताह में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

केरल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है. यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि 3 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद दूसरे सप्ताह में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं शुरू कराई जा सके. यह फैसला हाल ही में यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति की बैठक में हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बैठक में कुलपति महादेवन पिल्लई ने बैठक के दौरान कहा कि यूनिवर्सिटी का प्रयास कि सही समय पर परीक्षाएं कराने के साथ-साथ आंसर शीट के मूल्यांकन की प्रक्रिया को ठीक समय पर शुरू किया जा सके, जिससे परिणाम ज्यादा लेट न हों. इसके लिए बकायदा तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं.

हालांकि परीक्षा का पूरा शेड्यूल 3 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद ही आयोजित किया जाएगा. यूनिवर्सिटी का कहना है कि जब राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से आदेश और परिवहन सेवाओं की शुरुआत कर दी जाएगी, उसके बाद ही शेड्यूल की घोषणा होगी. जागरण जोश में पढ़े पूरी रिपोर्ट.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×