ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE Board: एग्जाम की मत लें टेंशन, ऐसे करें तैयारी तो करेंगे टॉप

सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम की तैयारी में इन बातों का ध्यान रखने से आपको हो सकता है फायदा 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट अगर अपनी परीक्षा को लेकर तनाव में हैं, तो हम उनकी टेंशन को करेंगे दूर और बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिसकी मदद से आप लाएंगे अच्छे नंबर. सीबीएसई ने 2019 के बोर्ड एग्जाम के डेट शीट की घोषणा कर दी है. हालांकि ये डेट शीट सामान्यतः जनवरी में बोर्ड जारी करती थी मगर इस बार इसे दिसंबर में ही निकाल दिया है. एक महीने पहले डेट शीट आने से स्टूडेंट्स बेहद खुश हैं. अब उन्हें एग्जाम की तैयारी करने का अधिक समय मिल गया है.

एक महीने के इस अतिरिक्त समय का इस्तेमाल कर अब वो अपने परीक्षा की तैयारी की बेहतर प्लानिंग कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब है किस सब्जेक्ट की परीक्षा?

सीबीएसई की दसवीं की बोर्ड परीक्षा की 21 फरवरी को शुरू होगी. आखिरी परीक्षा की तारीख 29 मार्च निर्धारित है.

सीबीएसई की दसवीं बोर्ड 2019 परीक्षा के मेन सब्जेक्ट की डेट शीट:

  • 07th March 2019: Mathematics
  • 13th March 2019: Science
  • 19th March 2019: Hindi
  • 23rd March 2019: English
  • 29th MARCH 2019: Social Science
0

सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 की शुरुआत 15 फरवरी और लास्ट एग्जाम 3 अप्रैल को होगी.

सीबीएसई की 12वीं बोर्ड 2019 परीक्षा की मैन सब्जेक्ट की डेट शीट:

  • 02nd March 2019: English
  • 05th March 2019: Physics
  • 06th March 2019: Accountancy
  • 07th March 2019: Geography & Biotechnology
  • 09th March 2019: Hindi
  • 12th March 2019: Chemistry
  • 14th March 2019: Business Studies
  • 15th March 2019: Biology
  • 18th March 2019: Mathematics
  • 19th March 2019: Political Science
  • 25th March 2019: History
  • 27th March 2019: Economics
  • 28th March 2019: Informatics Prac. & Computer Science
  • 30th March 2019: Physical Education
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स को सुबह दस बजे अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाना चाहिए जिससे की उसे अतिरिक्त समय अपने एग्जाम शुरू होने से पहले मिल सके.

बोर्ड के रूल्स के मुताबिक स्टूडेंट्स को 10:15 बजे तक आंसर शीट मिल जायेंगे और वो अपना आंसर 10:30 बजे से लिखना आराम से शुरू कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जाम की तैयारी में किन चीजों का रखें खास ध्यान?

सीबीएसई के सैंपल क्वेश्चन पेपर्स जरूर सॉल्व करें: सीबीएसई बोर्ड हर साल एग्जाम से पहले सभी सब्जेक्ट के सैंपल पेपर रिलीज करता है जिसका नियमित अभ्यास करने से स्टूडेंट्स को एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्नों को लेकर सहूलियत होती है.

फिलहाल 2019 के सैंपल पेपर्स उपलब्ध हैं जिनका नियमित अभ्यास आपके बहुत काम आ सकता है.आप अपने टेस्ट से यह जान सकते हैं कि आपका स्कोर कितना रहा. इसके साथ आंसर key और मार्किंग स्कीम भी उपलब्ध है जिससे आपको अपने सेल्फ असेसमेंट में काफी सुविधा हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीएसई के पिछले साल के Question Papers नियमित सॉल्व करें

पिछले साल और उसके पहले के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने से आपको बोर्ड के क्वेश्चन का पैटर्न समझने में आसानी होगी. सैंपल पेपर और इसके सिलेबस का ध्यान रखने से आने वाले परीक्षा के प्रश्न को समझने में काफी आसानी होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को पहले सॉल्व करें:

परीक्षा के दौरान पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को ध्यान से पढ़ कर पहले सॉल्व करें. इसे आखिरी के लिए न छोड़ें. इसमें पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर आपको पूरे नंबर दिलाता है. इससे आप कम समय में अधिक सही उत्तर देकर एक्स्ट्रा टाइम बचा सकते हैं. इससे आपकी तैयारी का स्तर काफी बेहतर हो जायेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सब्जेक्टिव प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें:

जब आप सब्जेक्टिव प्रश्नों को आंसर कर रहे हों तो हमेशा कोशिश रखें की आपके आंसर टू दी पॉइंट हों और सिर्फ सब्जेक्ट से सम्बंधित बातें ही उत्तर में लिखी जाए. इसके अलावा कई बार कुछ प्रश्न समझ में न आये तो उसके विकल्प को ध्यान में रखना चाहिए. इसलिए डिस्क्रिप्टिव क्वेश्चन या थ्योरम को छोटे-छोटे पॉइंट्स में डिवाइड करके याद करना बेहद आसान और फायदेमंद होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×