UGC NET EXAM Admit Card 2022: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET), UGC NET 2022 अगस्त परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों को अगस्त की परीक्षा में शामिल होना हैं वें यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें दिसंबर 2021 और जून 2022 के दोनो सेशंस के लिए यूजीसी नेट 2022 परीक्षा 8 जुलाई से 12 जुलाई 2022 तक आयोजित हो चुकी है, जिसके बाद अब फिर 12 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक Online Mode में यानी कि Computer Based Test के माध्यम से आयोजित की जानी है.
UGC NET Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक को क्लिक करें.
अब अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
बता दें आम तौर पर UGC NET परीक्षा का आयोजन NTA की ओर से साल में दो बार दिसंबर और जून के महीने में आयोजित की जाती है. हालांकि पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से दिसंबर 2021 में यूजीसी नेट की परीक्षा को आयोजित नहीं किया गया था, इसलिए इस साल UGC ने NTA के साथ मिलकर जून 2022 सेशन की परीक्षा और दिसंबर 2021 की रुकी हुई परीक्षा एक साथ (merged cycle) करवाने का निर्णय लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)