UGC NET December 2023 Result Declared: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2023 सत्र की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. एनटीए ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 का आयोजन 6 से 19 दिसंबर 2023 तक किया था. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic पर चेक कर सकते हैं. नेट रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
UGC NET 2023 December Result 2023: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic पर जाएं.
इसके बाद रिजल्ट वालें अनुभाग पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर व अन्य डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
UGC NET December result direct link
यह परीक्षा देश के 292 शहरों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 9,45,918 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इससे पहले एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की फाइनल आंसर की 3 जनवरी को जारी की थी और 5 जनवरी तक आपत्ति उठाने का मौका दिया गया था.
What pattern of UGC NET exam: क्या है UGC NET एग्जाम का पैटर्न
यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी, उम्मीदवारों को दोनों ही पेपर में पास होना अनिवार्य है.
यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, एक परीक्षा दिसंबर में और दूसरी परीक्षा मई-जून में आयोजित की जाती है. यूजीसी नेट की परीक्षा पास करना उन अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है, जो असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)