यूपी के प्राथमिक स्कूलों के लिए सहायक अध्यापक के लिए 69,000 पदों पर इसी महीने से भर्तियां शुरू होने जा रही हैं. रविवार को इसके लिए मेनडेट जारी किया गया है.
6 दिसंबर से शुरू होने जा रही आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 20 दिसंबर ( शाम 6 बजे तक) है. आवेदन के लिए आवेदक को 600 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए 200 रुपए की छूट दी गई है.
6 जनवरी की सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक 18 मंडल मुख्यालयों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. 22 जनवरी को परिणाम घोषित होंगे. इसके बाद फरवरी के पहले हफ्ते में नियुक्ति पूरी हो जाएगी.
एक ही साल में योगी सरकार की यह दूसरी बड़ी शिक्षक भर्ती है. यह भर्ती विवादों में न फंसे, इसके लिए परीक्षा प्रणाली में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. इस बार परीक्षा में ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया जाना है और ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल आएंगे.
5 लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल
इस बार 5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट के भर्ती में भाग लेने की उम्मीद है, वहीं पिछली बार लिखित परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा कैंडिडेट बैठे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)