UP B.Ed Entrance Exam 2022 Date: यूपी बैचलर ऑफ एजुकेशन एडमिशन टेस्ट (UP JEE BEd) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 15 मई तक आवेदन कर सकते है. लेट फीस के साथ आवेदन 16 मई से 20 मई तक किए जाएंगे. इस बार बरेली की रूहेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा आयोजित कर रहा है.
उत्तर प्रदेश संयुक्त B.Ed प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जिसके एडमिट कार्ड 25 जून के आसपास जारी किये जा सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 5 अगस्त के आसपास रिजल्ट घोषित होने की संभावित तिथि बताई है.
UP B.Ed Exam 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये है, जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपये है. वहीं लेट फीस के साथ 16 से 20 मई तक आवेदन करने पर सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए लेट फीस 600 रुपये, जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए लेट फीस 300 रुपये रखी गयी है.
UP JEE BEd 2022: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाएं.
अब स्क्रीन पर दिख रहे UP JEE Bed के लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर इंट्रेस एग्जाम का पेज खुल जाएगा, यहां नोटिफिकेशन देख लें.
रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक कर अपनी डिटेल दर्ज करें.
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें और सब्मिट कर दें.
परीक्षा पैटर्न
बीएड प्रवेश परीक्षा तीन-तीन घंटे की दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होगा, 50 प्रश्नों वाला ये पेपर 100 अंकों का होगा. पहली पाली का दूसरा पेपर भाषा का होगा, ये भी 50 प्रश्नों वाला 100 अंकों का पेपर होगा.
इसी तरह दूसरी पाली का पहला पेपर जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट का होगा, तो दूसरा पेपर विशेष योग्यता वाले विषय का होगा. दोनों पेपर 50 प्रश्नों वाले 100 अंकों के होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)