ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP board 10th, 12th date sheet 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित हुई

UP Board date sheet: यूपी बोर्ड में इस बार 58.67 लाख स्टूडेंट्स ने अपना पंजीकरण करवाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

UP Board Exam 2023 Datesheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित होंगी. परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11:15 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होंगी. यूपी बोर्ड में इस बार 58.67 लाख स्टूडेंट्स ने अपना पंजीकरण करवाया है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 6.74 लाख अधिक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल हाईस्कूल में 31,16,487 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट में 27,50,913 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 16 फरवरी को पहले दिन हाईस्कूल के विद्यार्थियों की सुबह की पाली में हिंदी व प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी. वहीं इंटरमीडिएट के छात्रों की पहली पाली में सैन्य विज्ञान व दूसरी पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी.

UP Board Exam Datesheet 2023: ऐस करें डाउनलोड

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.

  • अब होमपेज पर, 'डाउनलोड सेक्शन' पर क्लिक करें.

  • अब, 'यूपी बोर्ड हाई स्कूल टाइम टेबल 2023' के लिंक पर क्लिक करें.

  • यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.

  • अपनी डेटशीट का एक प्रिंटआउट जरूर लेकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षा के लिए 8,752 केंद्र बनाए गए हैं, पिछली बार की तुलना में इस बार 379 केंद्र अधिक बनाए गए हैं. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा कुल 14 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी. यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाओं स्कूलों में 16 से 20 जनवरी के दौरान आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×