ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Board 10th Toppers 2023 List: सीतापुर की प्रियांशी सोनी बनी टॉपर-98.33% अंक

UP Board 10th Toppers 2023 List: दूसरे स्थान पर कानपुर देहात के कुशग्रा पांडेय और अयोध्या की मिश्कत नूर हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड ने मंगलवार, 25 अप्रैल को दसवीं के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. इस बार हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है. उन्हें 600 में से 590 नंबर मिले हैं. प्रियांशी ने 98.33 फीसदी अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर कानपुर देहात के कुशग्रा पांडेय और अयोध्या की मिश्कत नूर हैं, जबकि तीसरे स्थान पर मथुरा के कृष्णा झा, पीलीभीत के अर्पित गंगवार और सुल्तानपुर की श्रेयसी सिंह हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेंद्र देव ने नतीजे घोषित करने के बाद कहा कि इस बार एक रैंक पर कई छात्र हैं. दूसरे स्थान पर दो, तीसरे पर तीन, चौथे पर पांच, पांचवें पर सात और छठवें पर 11 से अधिक स्टूडेंट हैं.

UP Board 10th Toppers 2023 List:  दूसरे स्थान पर कानपुर देहात के कुशग्रा पांडेय और अयोध्या की मिश्कत नूर हैं.

यूपी बोर्ड 10वीं की टॉपर लिस्ट.

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, इस बार हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में 86.64 प्रतिशत बालक पास हुए हैं जबकि बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा है.

0

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी. हाईस्कूल के लिए 31,16,458 छात्र रजिस्टर हुए थे. बोर्ड एग्जाम की कॉपियों की चेकिंग के लिए कुल 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. इसमें 83 राजकीय एवं 175 सहायता प्राप्त स्कूल थे.

इन केंद्रों पर हाईस्कूल की 1.86 करोड़ लाख करोड़ कापियां थी. हाई स्कूल की कापियों के चेकिंग के लिए 89,698 परीक्षक लगाए गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×