UP Board Exam 2023 Datesheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही किसी भी समय कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर सकता है. टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upsmp.edu.in पर विजिट कर डेटशीट चेक कर सकेंगे. यूपी बोर्ड थ्योरी परीक्षा मार्च 2023 में आयोजित कर सकता है, जबकि यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 से 28 फरवरी, 2023 तक आयोजित किए जाने की संभावना है.
UP Board Exam Datesheet 2023: ऐस करें डाउनलोड
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर, 'डाउनलोड सेक्शन' पर क्लिक करें.
अब, 'यूपी बोर्ड हाई स्कूल टाइम टेबल 2023' के लिंक पर क्लिक करें.
यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
अपनी डेटशीट का एक प्रिंटआउट जरूर लेकर रख लें.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूपी बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, हाईस्कूल में कुल 31,28,318 छात्रों ने जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 27,50,130 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपीएमएसपी मॉडल पेपर पहले ही जारी कर दिये है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट से यूपी बोर्ड के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर भी फाइनल कर लिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)