उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 27 जून को जारी करेगा. इस बात की जानकारी खुद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी है. बता दें यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
दिनेश शर्मा ने कहा, इस साल 10वीं की परीक्षा में 30.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था और 12वीं की परीक्षा में करीब 25.86 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 56.11 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.
इससे पहले यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने भी मीडिया से बात करते हुए इस बात को कंफर्म किया था कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं की मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
UP Board Result 2020: ऐसे कर पाएंगे चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा.
- अब आप रिजल्ट देख पाएंगे.
- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अपने शेड्यूल के अनुसार ही कोरोना वायरस के खतरे की दस्तक से पहले 5 मार्च को पूरी कर ली थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से कॉपियां जांचने की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी, जिसकी वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी होती चली गई.
27 जून को यूपी बोर्ड का रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए छात्र बेवसाइट पर चेक करना होगा. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक सब्जेक्ट समेत कुल 35 फीसदी नंबर लाने होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)