UP Board Results 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कभी भी घोषित कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड इस सप्ताह के अंत में 16 या 17 जुलाई को कक्षा 10 के परिणाम घोषित कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
रिजल्ट यहां जारी होगा
यूपी बोर्ड के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in , upmsp.edu.in, results.gov.in और results.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं. छात्र अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
यूपी की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल 56 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थें जो अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. इस साल कोविड -19 महामारी के बाद रद्द हुई परीक्षा के चलते ज्यादातर शिक्षा बोर्ड आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट जारी कर रहे है.
वहीं यूपी बोर्ड ने परिणामों की गणना के लिए विशेष मूल्यांकन मानदंड लेकर आया है. कक्षा 10 के छात्रों के लिए कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा और कक्षा 10 के प्री-बोर्ड के लिए 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. माना जा रहा है इस साल की परीक्षा रद्द होने के चलते कोई मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी.
यूपी बोर्ड के साल 2020 में जारी हुए कक्षा 10वीं के रिजल्ट का पासिंग प्रतिशत 83.31 था. वहीं, 12वीं का परिणाम 74.63 प्रतिशत था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)