UP Board 10th, 12th Result Live Updates: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं (UP Board Result 2022) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 12वीं का रिजल्ट शाम 4 बजे जारी किया गया. उत्तर प्रदेश में कुल 51 लाख 92 हजार 616 परीक्षार्थियों ने इंटर और हाई स्कूल की परीक्षा दी थी. रिजल्ट को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया गया है.
UP Board 12th Result 2022: फतेहपुर की दिव्यांशी 95.40% अंकों के साथ टॉपर
यूपी बोर्ड की निदेशक डॉ सरिता तिवारी और यूपी बोर्ड के सचिव डॉ दिव्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट घोषित किया. फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है. यहां मिलिए टॉपरों से:
रैंक 1: दिव्यांशी- फतेहपुर- 95.4%
रैंक 2: अंशिका यादव- प्रयागराज- 95%
रैंक 3: योगेश प्रताप- बाराबंकी- 95%
रैंक 4: बालकृष्णन- फतेहपुर- 94.20 %
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
UP Board Result 2022 Live: 12वीं का परिणाम जारी, 85.33% स्टूडेंट हुए पास
यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम आ गए हैं. यूपी बोर्ड द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 85.33% छात्र इस साल 12वीं की परीक्षा में पास घोषित हुए हैं. मालूम हो कि इस साल यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 22,37,578 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि कुल 24,11,035 छात्रों ने पंजीकरण कराया था.
पास करने में लड़कियों ने लड़कों पर बाजी मारी है. यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 90.01 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं हैं जबकि लड़कों में पासिंग परसेंट 81.21 प्रतिशत रहा.
UP Board 12 th Result 2022 Live: प्रेस कांफ्रेंस शुरू, जल्द जारी होंगे आंकड़े
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की यूपी बोर्ड इंटर के परिणाम घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. 24 लाख से ज्यादा छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UP Board 12 th Result 2022 Live: 12वीं का रिजल्ट जारी, लिंक 2 सर्वरों पर एक्टिव हुआ
उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन (Uttar Pradesh State Board of High School and Intermediate Education) ने 24 लाख से अधिक छात्रों के लिए इंटरमीडिएट या कक्षा 12 वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.gov.in पर देख सकते हैं.