ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका की तर्ज पर देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप विकसित करेगी योगी सरकार

UP Education Township: CM योगी ने पांच एजुकेशन टाउनशिप स्थापित करने के लिए वृहद कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में उच्च श्रेणी के पठन पाठन को लेकर बड़ी पहल की है. इसके लिए उन्होंने अमेरिका जैसे देशों की तर्ज पर देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप (UP Education Township) विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इस बाबत मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुतिकरण हो चुका है और उन्होंने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इससे उच्च श्रेणी की शिक्षा मिलेगी और युवा दक्ष होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी ने हाल ही में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए सलाहकार कंपनी डेलाइट इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में प्रदेश में पांच एजुकेशन टाउनशिप स्थापित करने को लेकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे. इससे एक ही जगह पर छात्रों को सभी प्रकार की शिक्षा मिलेगी. साथ ही उन्हें विभिन्न तरह के स्किल की ट्रेनिंग भी मिल सकेगी.

‘सिंगल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट’ (कोरे कागज की तरह आइए और कई हुनर लेकर जाइये) के विचार पर बनने वाली इस टाउनशिप का फोकस उच्च श्रेणी की शिक्षा पर रहेगा, जो देश ही नहीं बल्कि अफ्रीकी, लैटिन अमेरिकी और मध्य एशियाई देशों के छात्रों को भी आकर्षित करेगी.

इस एजुकेशन टाउनशिप में निजी क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. इसमें देश और दुनिया के प्रतिष्ठित सरकारी और निजी विश्वविद्यालय अपना कैम्पस खोल सकेंगे. साथ ही एक ही जगह पर अटल आवासीय विद्यालय जैसे प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय भी होंगे. वहीं, स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज की स्थापना की जाएगी. इसमें मैनेजमेंट, तकनीक, विधि और मेडिकल से जुड़े पाठ्यक्रमों की पढ़ाई और रिसर्च आदि होंगे.

0

कौशल विकास के लिए खुलेंगे स्किल विश्वविद्यालय

देश और प्रदेश में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- नीट, आईआईटी, संघ लोक सेवा आयोग आदि में ज्यादा से ज्यादा छात्र सफल हो सकें, इसके लिए इन एजुकेशन टाउनशिप में अभ्युदय जैसे कई अन्य कोचिंग संस्थान भी शुरू किए जाएंगे. साथ ही इस टाउनशिप में छात्रों और अध्यापकों के लिए आवास की भी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा युवाओं के कौशल विकास के लिए स्किल विश्वविद्यालय भी खोले जाएंगे, जहां युवाओं को विभिन्न प्रकार की स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी.

विकसित देशों में है ऐसी व्यवस्था

अमेरिका के पीट्सबर्ग शहर में ऐसी व्यवस्था है. वहीं संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में नॉलेज सिटी और शारजाह के नॉलेज विलेज में ऐसी सुविधाएं हैं, जहां दुनिया के कई देशों के प्रतिष्ठित विश्विद्यालयों के कैम्पस हैं. प्रदेश में ‘सिंगल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट’ व्यवस्था शुरू होने से यहां छात्रों को सस्ती और अच्छी शिक्षा मिलेगी, जिससे युवाओं को पढ़ाई के बाद नौकरी या स्वरोजगार शुरू करने में काफी आसानी होगी. इससे दुनिया भर के छात्र यहां आने के लिए आकर्षित भी होंगे.

क्या कहते हैं शिक्षाविद?

योगी सरकार के एजुकेशन टाउनशिप के विचार का देश के कई शिक्षाविदों ने स्वागत किया है. उनमें से राष्ट्रीय शिक्षण मंडल के उपाध्यक्ष और राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित का कहना है कि एजुकेशनल टाउनशिप की संकल्पना भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बुनियाद को और मजबूत करेगी. भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सभी विकासशील और अविकसित देश इस समय हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. दरअसल, ये सस्ती शिक्षा, अच्छी शिक्षा के कॉन्सेप्ट को पूरा करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित भारत अध्ययन केंद्र के फाउंडर चेयर प्रोफेसर डॉ. राकेश उपाध्याय के अनुसार एजुकेशनल टाउनशिप में नर्सरी से लेकर अलग-अलग विषयों में उच्च शिक्षा से लेकर रिसर्च तक की सुविधा एक ही स्थान पर मिलेगी. ऐसी व्यवस्था कुछ विकसित देशों में पहले से है. भारत में इस वक्त तेजी से विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ रही है. यूपी का ग्रेटर नोएडा इसका बड़ा सेंटर बनकर उभर रहा है. यूपी में एजुकेशनल टाउनशिप की संकल्पना भारत के लिये काफी यूनिक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×