उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UPBME) यूपी मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित मुंशी, मौलवी (सेकेंडरी, आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल एवं फाजिल की परीक्षाओं के रिजल्ट का आज ऐलान करेगा. छात्र अपना परीक्षा परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
इस वर्ष की यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 19 फरवरी से 5 मार्च 2020 के बीच किया गया था और परीक्षाओं में 1.5 लाख से अधिक छात्र सम्मिलित हुए थे.
ऐसे देखें यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2020 ऑनलाइन
- छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए यूपी मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
- इसके बाद होम पेज पर दिये गये एग्जामिनेशन रिजल्ट के सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले एग्जामिनेशन रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें.
- इसके बाद यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट का पेज ओपने हो जाएगा, जहां अपनी कक्षा (मुंशी / मौलवी (सेकेंडरी) / आलिम (सीनियर सेकेंडरी) / कामिल एवं फाजिल) का चुनाव करने के बाद अपना रोल नंबर डाले.
- इन विवरणों को सबमिट करने के बाद छात्र अपना यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2020 देख पाएंगे.
- छात्र चाहे तो अपने रिजल्ट का प्रिंट लेकर सॉफ्ट कॉपी सेव कर सकते है.
सत्र 2020-21 में ऑनलाइन होगी पढ़ाई
सत्र 2020-21 के लिए पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी. परिषद की बैठक में यह भी तय हुआ है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मदरसों के बच्चों की समुचित सुरक्षा के साथ शिक्षा के उपायों पर अन्य बोर्ड के प्रयासों के साथ तालमेल बैठाकर कार्यवाही की जाए.
मदरसों में आनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें और धार्मिक शिक्षा के विषयों के साथ मोबाइल एप विकसित करवाया जाए ताकि मदरसों को आनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)