UP Board 10th, 12th Result 2023: यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने की तारीख का ऐलान कर दिया है. यूपी बोर्ड दोनों ही परीक्षाओं का रिजल्ट 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे जारी करेगा. बता दें यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लिया गया था.
जो छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट जारी होने के बाद UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी जिसके बाद डिजिटल मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें 12वीं क्लास के 27,50857 छात्र शामिल हैं, इन सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है.
यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा में सफल होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है. इससे कम अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि बोर्ड की तरफ से ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
UP Board Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाएं.
होमपेज पर, 'यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी.
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
छात्र अपना रिजल्ट चेक करें और अपने पास डाउनलोड कर लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)