संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना UPSC CMS 2019 Admit Card ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC CMS 2019 Exam 21 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के एडमिट कार्ड 27 जून से 21 जुलाई 2019 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC CMS Admit Card Download ऐसे करें
- सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन आईडी, रोल नंबर और दूसरी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकलवाना ना भूलें.
एडमिट कार्ड में परीक्षा का केंद्र, समय के अलावा आप क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं, इस बारे में पूरी जानकारी दी गई होगी. इसलिए उम्मीदवारों को ध्यान से एडमिट कार्ड पढ़ने की सलाह दी जाती है.
UPSC CMS Exam 21 जुलाई 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. ये ऑनलाइन परीक्षा होती है, जिसमें दो पेपर शामिल होंगे, हर पेपर में अधिकतम 250 अंक होंगे. पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. CMS 2019 के 965 पदों पर ये भर्तियां होनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)