Teacher Recruitment 2021: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतक बनाने के लिए राज्य में कंप्यूटर शिक्षा के लिए शिक्षकों के 10,453 पदों को भरने की मंजूरी दी है, अनुबंध आधार पर यह भर्ती जल्द की जाएगी.
राज्य के स्कूलों में शिक्षा सुधार लाने और छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों का एक नया कैडर बनाने का निर्णय लिया है. प्रस्ताव के अनुसार शिक्षा विभाग में बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के कुल 9,862 और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 591 पद सृजित किए जाएंगे.
एक बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए वेतन और योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सूचना सहायक के पद के बराबर होगी और एक वरिष्ठ कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए वेतन और योग्यता एक सहायक प्रोग्रामर के पद के बराबर होगी.
वेतन
संविदा नियुक्ति के दौरान बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक को पारिश्रमिक के रूप में 18,500 रूपए प्रतिमाह, वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को 23,700 रूपए प्रतिमाह तथा पदोन्नति पर आने वाले वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को 33,800 रूपए प्रतिमाह देय होंगे. इन पदों पर संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के तहत प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ योग्य अभ्यर्थियों को नियोजित किया जाएगा.
बता दें पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा, REET 2021 को स्थगित कर दिया था. परीक्षा 20 जून को आयोजित होने वाली थी. जिसके बाद अब बोर्ड द्वारा नए सिरे से परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)