ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haryana 10th Result Date: जानिए कब आएगा हरियाणा के 10वीं का नतीजा?

हरियाणा बोर्ड की हाईस्कूल की कॉपियों के मूल्यांकन में शिक्षकों को छूट दी गई है कि वह घर पर ही कार्य कर सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छात्र और उनके माता-पिता बोर्ड नतीजों को लेकर परेशान हैं. जहां छात्रों और अभिभावकों के मन में सवाल है कि आखिर लॉकडाउन के चलते बोर्ड परिणाम देर से ना घोषित किए जाएं. वहीं, हरियाणा बोर्ड के 10वीं बोर्ड नतीजों को लेकर एक ताजा जानकारी सामने आई है. हरियाणा बोर्ड की हाईस्कूल की कॉपियों के मूल्यांकन में शिक्षकों को छूट दी गई है कि वह अपने घर पर ही मूल्यांकन कार्य कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए कब तक पूरा होगा मूल्यांकन काम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, 10वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 11 अप्रैल से शिक्षक अपने घर से कर रहे हैं. हरियाणा बोर्ड के हाईस्कूल की कॉपियों को जांचने का काम अब शिक्षकों को अपने घर पर ही रहकर करना है. बोर्ड के मुताबिक, कॉपियों को जांचने काम 10 दिनों के अन्दर हो जाएगा. माना जा रहा है कि शिक्षक मूल्यांकन से संबंधित कागजात 22 अप्रैल तक जमा कर देंगें. इसके बाद विभाग की ओर से रिजल्ट तैयार कर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. विभाग को रिजल्ट बनाने में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है.

ऐसे में माना जा रहा है कि हरियाणा बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह या मई के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है. परिणाम जारी होने के बाद छात्र विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर पाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्मतिथि की जरुरत पड़ेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×