CBSE Class 10th Result 2021 Date, Time: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं क्लास के लाखों छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है. बोर्ड ने अपने पिछले नोटिस में कहा था कि कक्षा 10वीं के छात्रों का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी हो सकता है.
लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि स्कूलों द्वारा सभी छात्रों के अंक जमा नहीं किये गये है इस लिए रिजल्ट इस सप्ताह जारी नहीं किया गया. उन्होंने कहा हम उन स्कूलों के लिए एक सर्कुलर जारी करेंगे, जिन्होंने अभी तक बोर्ड को अंक जमा नहीं किए हैं.
माना जा रहा है, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने वाले सप्ताह में घोषित कर सकता है. जिसकी तारीख बोर्ड जल्द घोषित करेगा. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.nic.in चेक कर सकते है. बता दें साल 2020 में कक्षा 10वीं का परिणाम 15 जुलाई को जारी कर दिया गया था.
CBSE 10वीं व 12वीं क्लास का रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा सीबीएसई परीक्षा परिणाम.
सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम और सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.
सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)