ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET 2020:कोरोना के कारण टल जाएगी परीक्षा? जानिए पूरी जानकारी यहां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभाग की ओर से परीक्षा टालने को लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उम्मीदवारों के जहन में सवाल उठ रहा है कि क्या कोरोनावायरस के चलते जेईई मेन परीक्षा 2020 के बाद अब नीट 2020 परीक्षा भी टल सकती है? कोरोना के कारण देशभर के तमाम राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन से पहले राज्य सरकारों ने स्कूल-कॉलेज बंद करने के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को भी आगे खिसका दिया था. 18 मार्च को एचआरडी मिनिस्टरी की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर जेईई मेन 2020 परीक्षा को टालने का ऐलान किया गया था. हालांकि नीट 2020(नेशनल एलिबिजिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट) को टालने को लेकर विभाग की ओर से कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है. नीट 2020 परीक्षा 3 मई 2020 क आयोजित होनी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभाग की ओर से परीक्षा टालने को लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है. परीक्षा की तारीख 3 मई में अभी समय होने के चलते विभाग किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभाग की ओर से परीक्षा टालने का फैसला अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल और कोरोनावायरस की स्थिति के मद्देनजर लिया जाएगा. माना जा रहा है कि मार्च के अंत तक एनटीए 2020 परीक्षा के लिए अपडेट आ सकता है.

क्या टल सकती है नीट 2020 परीक्षा?

NEET 2020 परीक्षा के शेड्यूल का फैसला राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा लिया जाएगा. हालांकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए परीक्षा तुरंत निर्धारित नहीं की जा सकती है. फिलहाल कई राज्यों में 31 मार्च या 5 अप्रैल तक लॉकडाउन है. ऐसे में 3 मई की परीक्षा पर प्रभाव पड़ने की संभावना कम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET Admit Card 2020: कब जारी होंगे प्रवेश पत्र

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एनटीए, नीट 2020 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च को जारी करने वाला है. फिलहाल विभाग की ओर से एडमिट कार्ड टालने को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. नीट 2020 परीक्षा के एनटीए प्रवेश पत्र अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×