ADVERTISEMENTREMOVE AD

एएमयू छात्रों ने कुलपति को हटाने, छात्र की रिहाई के लिए हाईवे जाम किया

एएमयू छात्रों ने कुलपति को हटाने, छात्र की रिहाई के लिए हाईवे जाम किया

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीगढ़, 27 जनवरी (आईएएनएस)| अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में एक छात्र की गिरफ्तारी के बाद फिर से हंगामा बढ़ता दिख रहा है। छात्र को कुलपति से सवाल करने को लेकर गिरफ्तार किया गया। सैकड़ों छात्रों ने रविवार रात छात्र की रिहाई की मांग करते हुए अलीगढ़-मुरादाबाद हाईवे को जाम कर दिया। छात्र ने कथित तौर पर गणतंत्र दिवस पर कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर के रविवार के भाषण के दौरान सवाल पूछकर बाधा डालने का काम किया।

सूत्रों ने कहा कि हाईवे पर आवाजाही रोकने का काम रविवार शाम को शुरू हुआ और सोमवार सुबह 11 बजे तक जारी रहा और पुलिस के इस आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ कि छात्र मुज्तबा फराज की जल्द रिहाई कर दी जाएगी।

एएमयू कुलपति को गणतंत्र दिवस भाषण के दौरान छात्रों के एक समूह द्वारा सवाल पूछकर तंग किया गया। कुलपति द्वारा हाल ही में कैंपस में हुई घटनाओं को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताए जाने पर यह टोकाटांकी की गई।

कुलपति सीएए विरोधी प्रदर्शन का जिक्र कर रहे थे और कहा कि कानून हमें सिर्फ शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत देता है।

छात्रों के एक समूह ने नारे लगाए और उन्हें हटाए जाने की मांग की। दर्शकों के बीच बैठे दो समूहों में मामूली झगड़ा हुआ। ऐसा सुरक्षा कर्मचारियों के आने से पहले हुआ।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×