टेस्ला के CEO और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे वे सुर्खियों में आ जाते हैं. एक बार फिर मस्क ने कुछ ऐसा काम किया कि वे चर्चा में आ गए हैं. ट्विटर (Twitter) के साथ डील क्लोजिंग की डेडलाइन से ठीक पहले मस्क इसके कार्यालय में सिंक लेकर पहुंच गए और इसका वीडियो भी खुद ही शेयर किया.
एलन मस्क ने अपने 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण डील की क्लोजिंग से पहले अपने बायो में "चीफ ट्वीट" लिख लिया है. इसके अलावा वे सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर मुख्यालय में एक सिंक लेकर चले गए. उन्होंने इसका वीडियो एक कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा- "ट्विटर मुख्यालय में प्रवेश -डूबने दो!"
इससे पहले, ट्विटर के CMO लेस्ली बेरलैंड ने कथित तौर पर एक ईमेल में कर्मचारियों को बताया था कि मस्क डील क्लोजिंग की डेडलाइन से पहले सैन फ्रांसिस्को कार्यालय का दौरा करने की योजना बना रहे हैं.
मस्क की ट्विटर डील नाटकीय रूप से आगे बढ़ी है. मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी. इसके बाद जुलाई में स्पैम और नकली बॉट खातों की संख्या को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए डील को रद्द कर दिया था. इसके बाद ट्विटर ने मस्क पर मुकदमा दायर करके जवाब दिया कि उन्होंने सौदे से बाहर निकलने के लिए बॉट्स का बहाना बनाया है.
इसके बाद मस्क ने पिछले हफ्ते फिर से पुष्टि की कि वह सहमत मूल्य पर डील के साथ आगे बढ़ेंगे. इस डील की क्लोजिंग डेट 28 अक्टूबर है. यदि कल तक ये डील पूरी नहीं होती तो कोर्ट इसपर फिर सुनवाई करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)