ADVERTISEMENTREMOVE AD

एम. के. जैन आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

एम. के. जैन आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)| आईडीबीआई बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एम. के. जैन को सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया। उनका कार्यकाल तीन सालों का होगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। यह नियुक्ति वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति द्वारा की गई है, जिसमें आरबीआई के गवर्नर, वित्तीय सेवाओं के सचिव के अलावा अन्य स्वतंत्र सदस्य शामिल हैं।

केंद्रीय बैंक के डिप्टी गर्वनरों में से एक पद 31 जुलाई, 2017 के एस. एस. मुंद्रा के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद खाली था।

जैन सरकारी आईडीबीआई बैंक में साल 2017 के जुलाई से अपने वर्तमान पद पर थे। इससे पहले वे इंडियन बैंक के मुख्य कार्यकारी का पद संभाल रहे थे। वह जोखिम प्रबंधन पर भारतीय बैंक एसोसिएशन कमेटी के सदस्य भी रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने इस साल जनवरी में भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद के लिए विज्ञापन दिया था और प्रतिक्रिया में 40 आवेदन प्राप्त हुए थे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×