ADVERTISEMENTREMOVE AD

ED ने मीसा भारती का फार्महाउस किया सील, इस्तेमाल पर रोक

आरोप है कि ये फार्म हाउस फर्जी कंपनियों के जरिए जुटाए गए पैसे से खरीदा गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती के खिलाफ एक और कार्रवाई की है.

ईडी ने दिल्ली के बिजवासन में उनके फॉर्म हाउस को अटैच कर दिया है. अब मीसा और उनके पति शैलेश इस फार्म हाउस का किसी तरह का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘फर्जी कंपनियों से पैसे जुटाए गए’

आरोप है कि ये फार्म हाउस फर्जी कंपनियों के जरिए जुटाए गए पैसे से खरीदा गया है. मीसा और शैलेश की कंपनी मिशेल पर आरोप हैं कि इसी कंपनी में चार शेल कंपनियों के जरिए पैसा आया था जिससे दिल्ली में फार्म हाऊस खरीदा गया था. ईडी ने मीसा और शैलेश के ठिकानों पर 8 जुलाई को भी छापेमारी की थी और दोनों से पूछताछ हुई थी.

मीसा के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ ईडी चार्जशीट दायर कर चुका है. राजेश फिलहाल तिहाड़ जेल में है.

ईडी के अनुसार, अग्रवाल टैक्स चोरी को लेकर जांच के दायरे में चल रहीं मीसा भारती से कथित रूप से संबंधित एक फर्म के कुछ लेनदेन से जुड़े हैं. मामला उस समय सामने आया था जब ईडी ने इस साल फरवरी में धन शोधन रोकथाम कानून के तहत एक आपराधिक शिकायत दर्ज की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×