नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को हालिया घोषित प्रोत्साहन उपायों के प्रभाव पर एक स्थिति रपट को पेश किया और कहा कि वित्तीय वर्ष 19-20 की पहली छमाही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह तेजी से बढ़ा है।
मंत्रालय के अनुसार, प्रोत्साहन उपायों से देश में विदेशी पूंजी का रिकॉर्ड प्रवाह हुआ है।
मंत्रालय के एक प्रजेंटेशन के अनुसार, "लगातार उदारीकरण से रिकॉर्ड एफडीआई प्रवाह हुआ है : 2018-19 की पहली छमाही में यह 31 अरब डॉलर था, जोकि 2019-20 की पहली छमाही में बढ़कर 35 अरब डॉलर हो गया।"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)