पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उन्हें अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में हुई घूसखोरी केस में आरोपी बनाया गया है.
इस केस में सीबीआई ने पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी समेत 3 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. इन सबकी आज कोर्ट में पेशी हुई थी. ये सभी 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद में 450 करोड़ रुपये की घूसखोरी से जुड़े मामले में आरोपी हैं.
मामले में सीबीआई ने कहा था,
अगस्ता बड़े पैमाने पर दलालों को घूस दे रही थी. मामले की जांच जारी है. एसपी त्यागी के कार्यकाल में उनके परिवार ने कृषि भूमि में निवेश किया था. इसी सिलसिले में उनसे पूछताछ की जाएगी.कोर्ट में सीबीआई का बयान
एसपी त्यागी के वकील ने दिया जवाब
एसपी त्यागी ने हमेशा जांच में हमेशा सहयोग किया है. हेलीकाप्टरों की खरीद-फरोख्त एक सामूहिक फैसला था. हेलीकाप्टरों की रेंज ऊंचाई को निश्चित करने का फैसला पीएमओ का था.एसपी त्यागी के वकील
मैं अपनी कृषि भूमि की खरीद फरोख्त का हिसाब दे सकता हूं. लेकिन इस देश में अगर आप गिरफ्तार हो गए तो हो गए. मतलब आप न्यूज चैनलों पर छा जाओगे.एसपी त्यागी
एयर फोर्स चीफ बोले दुर्भाग्यपूर्ण घटना
एयरफोर्स चीफ अरुप राहा ने पूरे प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा
‘यह कानूनी प्रक्रिया है, जांच के बाद जो भी फैसला सामने आएगा हम उसे मानेंगे. यह एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इससे एयरफोर्स की साख पर बुरा असर पड़ेगा.’अरुप राहा, एयरफोर्स चीफ
2010 में किया गया था सौदा
यूपीए सरकार-2 के समय फरवरी 2010 में इटली की कंपनी फिनमेक्कैनिका की सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ करार किया गया था.
करार के मुताबिक 3,600 करोड़ रुपये में 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीदे जाने थे. इन हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और दूसरे वीवीआईपी लोगों के लिए किया जाना था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)