कई दौर की बातचीत के बाद भी भारत-चीन सीमा (India China Border) पर तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जैसे ही लगता है कि अब दोनों देशों के बीच सीमा विवाद ठंडा पड़ रहा है तो झड़प की खबरें सामने आ जाती हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि पिछले हफ्ते अरुणांचल सेक्टर में भारत चीन सीमा पर फिर से दोनों देशों के सैनिकों का आमना सामना हुआ.
फिर आमने सामने आए भारत-चीन सैनिक
8 अक्टूबर को समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने रक्षा सूत्रों की दी हुई जानकारी के आधार पर ट्वीट करके बताया कि, भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले हफ्ते अरुणांचल सेक्टर में एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) के निर्धारण को लेकर अलग-अलग धारणाओं के चलते टकराव की स्थिति पैदा हुई.
आगे बताया गया है कि टकराव की स्थिति कुछ घंटों तक बनी रही और बाद में प्रोटोकॉल के हिसाब से इस मामले को संभाला गया. सूत्रों ने एएनआई को ये भी बताया कि इस स्थिति के दौरान कोई क्षति नहीं पहुंची है.
हो चुकी है 12 दौर की बातचीत
भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर पिछले साल से अब तक दोनों देशों के बीच 12 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद समय-समय पर हालात नाजुक हो जोने की खबरें आती रहती हैं.
12वें दौर की वार्ता में पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया में बढ़ने की दिशा में जोर रहा दिया गया था. दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए थे कि वे पश्चिमी क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रभावी प्रयास जारी रखेंगे, साथ ही संयुक्त रूप से शांति बनाएंगे.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी समकक्ष वांग यी के बीच भी सीमा विवाद को लेकर बातचीत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)